February 29, 2016

तुम चले जाओगे - कवि अशोक वाजपेयी

Photo Credit
तुम चले जाओगे
पर थोड़ा सा यहाँ भी रह जाओगे
जैसे रह जाती है
पहली बारिश के बाद
हवा में धरती की सौंधी सी गंध
भोर के उज़ास में
थोड़ा सा चंद्रमा
खंडहर हो रहे मंदिर में
अनसुनी प्राचीन नूपुरों की झंकार

तुम चले जाओगे
पर थोड़ी सी हँसी
आँखों की थोड़ी सी चमक
हाथ की बनी थोड़ी सी कॉफी
यहीं रह जाएँगे
प्रेम के इस सुनसान में

तुम चले जाओगे
पर मेरे पास
रह जाएगी

प्रार्थना की तरह पवित्र
और अदम्य
तुम्हारी उपस्थिति
छंद की तरह गूँजता
तुम्हारे पास होने का अहसास
तुम चले जाओगे
और थोड़ा सा यहीं रह जाओगे।

- कवि अशोक वाजपेयी