December 31, 2015

य़े शाम और ये दूरी - आज सिरहाने

Aaj Sirhaane

इतना नाराज़ हो...?क्रुति ने मासुमियत से पलकें झपकाते हुए पूछा।

तुम्हें फर्क पड़ता है..?अक्षर ने भौंहे चढ़ाते हुए सवाल पर सवाल रख लिया।

पड़ता है ना... देखो इतना पड़ता है ...उम्म नहीं इससे थोड़ा ज्यादा क्रुति ने अपने टैडी बियर को संभालते हुए अपनी बाहें फैला दी

रहने दो तुम...कितना मुश्किल से सब कुछ प्लान किया था...तुम कभी कोशिश ही नहीं करती हो...मुझे समझने कीअक्षर नाराज़ था...बेहद नाराज़। तीन दिन बाद वो अपना घर अपना शहर छोड़ कर जा रहा था...नाराज़ था, क्रुति से नहीं इस रवायत से..कॉलेज़ से निकलते ही प्लेसमेंट ठीक है पर ये इतनी जल्दी जॉइन क्यूँ करना पड़ता है...।

अक्षर ये तीन दिन बस क्रुति के साथ बिताना चाहता था.. दोस्तों तक से झूठ बोल दिया था कि काफी डॉक्यूमेंट्स इकठ्ठे करने हैं...लेकिन क्रुति ने दो दिन पता नहीं कौन सी बुआ की बेटी की शादी में निकाल दिए थे...और आज जब मैडम पधारी तो इतनी बेफिक्र जैसे कुछ हुआ ही नही...!

क्रुति ने महसूस किया था जो अक्षर बोल नहीं पा रहा था...वो थोड़ा रुककर बोली —“मुझसे दोस्ती करोगे...तुम ऑक्सीजन मैं हाईड्रोजन, हमारी कैमिस्ट्री एकदम पानी की तरह है

अक्षर अपनी मुस्कान छुपाते हुए बोला — “सारा शहर मुझे लॉयन के नाम से जानता है आज मेरे पास बाईसेप्स हैं, चार्मिग लुक्स हैं, ये टैडी बियर इधर दो तुम मुझे...हाँ अब टैडी भी है...तुम्हारे पास क्या है?

मेरे पास...मेरे पास प्रेम है...माई लार्ड, भरपूर प्रेम क्रुति ने होंठों को थोड़ा दबाते हुए कहा।

तुम्हारी जैसी लड़की फ्लर्टिंग के लिए नहीं इश्क के लिए बनी है...और इस्स्स्स्क करने की इज़ाज़त मुझे वक़्त दे नहीं रहा..इतनी जल्दी जॉइनिंग मिल गयी, यार ..

क्रुति ने अपनी उदासी को अपनी हंसी में छुपा लिया...अक्षर के हाँथों से टैडी बियर छीनते हुए बोली जॉब ना हुई...सात साल की कैद हो गई...इतना रोते हो...एडजस्ट कर लेंगे यार ..दोस्ती की है निभानी तो पड़ेगी

पुष्पा! आई हैट दिस वर्ड...दोस्ती...दोस्ती नही है मैडम....खालिश इश्क है तुमसे...अंगूठी या माँ के कड़े नहीं नहीं है मेरे पास...लेकिन मेरे पीछे से...ये अपना दिल-विल मत बाँट देना किसी को...समझी?

क्रुति ने शरारती निगाहों से अक्षर को देखते हुए बोली उम्म! कोशिश करूग़ी...बाकी तुम्हारी परफार्मेंस पर डिपेंड करता है...कॉल्स-वॉल्स टाइम पर नहीं आए तो...!
तो क्या..ओएएएए... खामोश..! 

P.s- I Wrote a short comedy cum romantic scene with Shikha Shrivastava for Aaj sirhaane Under "Ulfat-O-Comedy" Section.


December 26, 2015

HUNGER IS THE NEW RELIGION - A Short Story

Amidst of the screeches and smoke, he was taking fast steps. The shiny drops of tough life would smear all over his face —Curly hairs full of dust, dusky eyes full of hope. It was hard to say what was he handling...Was that some sculpture or his dire needs?


Suddenly he caught himself in someone’s camera. He trembled and trying to conceal his face. This mad world won’t have an idea that Hunger is the new religion. If they would catch an image of Muslim with Hindu’s Idol… he knew that would lead to more slaughtering of humanity.  

- Ankita Chauhan 

P.s. - Thank You ONE FRAME STORIES for featuring my story under Top 4.


December 22, 2015

कविता - ख्वाहिशें

वह सपने देखती है, 
जागती आँखों से ज़िंदगी के और आँख मूँद कर किताबो के। 
वह बेसुध थिरकती है, 
कभी बाबा की डाँट पर तो कभी माँ के दुलार पर। 
हर इंकार पर थोड़ा सहम जाती है, 
अपनी ख्वाहिशों के पंख समेट इंतज़ार करती है...
मजबूत करती है 
हर वो पक्ष 
जो उसे अपने सपने के शायद और करीब ले जाए। 
कहने को बच्ची है.. 
लेकिन अपना बचपन, काफी पहले पीछे छोड़ आती है। 
लादी हुई समझदारी से.. 
जब खुद को परेशान पाती है तो 
नादानियों की झील में 
एक डुबकी लगा, 
बस एक कहानी गड़ लाती है...।  

- अंकिता चौहान (आज सिरहाने के लिए लिखी गई थी)  

Possession : A Short Story

In that 50-storey building, he was sitting comfortably in his luxurious cabin and reading newspaper. Suddenly his eyes got stuck… his hometown has been encapsulated by nature’s exhaustion. He was flooded up with sinking voices and empty films…voices full of cloudburst, breakage of lives, drowning souls, that uncertain rainfall hadn’t left a single mark of continuity… everything had merged into nothing. When everyone was rescheduling their lives by collecting possessions, he spent his left-over money on books.

After 20 years….history has been repeating itself. He was here, signing a cheque for flood victims, No kid should have left Bookless.

- Ankita Chauhan 

December 11, 2015

MEMENTO - A Short Story

A rush of relief unfolded millions of tiny memories on her face. She was sensing, caressing that god’s sculptures carelessly. A lady in her folk dress was trying to repeat her innocence. She leaned her head upon sculpture’s base and revived those days, when she was banished from a temple just because she had some special organs to produce another life, a tear rolled down her smiling lips.  
“Ma’am! Have you checked all the consignment, should we deliver now?”  Pensive sound came from behind and brought her back into present.
“Almost done” She replied in teary voice.

- Ankita Chauhan 

P.s. - Thank You #OFSLife for featuring my story at the Top :) 

Frame 61



December 06, 2015

Emergency : A Short Story

“No!  I usually avoid to drive in that area..You can ask from others’ autowallas” he waved hand at her.
“But why… It’s urgent.” She said with heavy breathes.
“Madam….you are looking decent…”
“I don’t need your opinions.”
Ok sit…But don’t tell me later...That I didn’t warn you.”
She preferred silence.
After an hour they both were onto their destination... a rustic place full of greenery. A sudden nostalgia hovered around his head…he couldn’t drive more and asked her to arrange another vehicle. His drooping eyes made him stop the world for a while and….compelled him into siesta-zone!   

- Ankita Chauhan 

कोरे खत - कहानी

दशक बीत चले थे.. शीरोमां रूमानी लम्हों से कागजी लहज़ों तक का सफर तय कर चुकी थीं...बालों पर चांदी...चेहरे पर अनुभवों की आड़ी-तीरछी लकीरें...और संजीदगी ओढे, आज एक जीवन मृत्युशय्या पर लेटा था। मुंह में गंगाजल डाला जा चुका था..लेकिन शीरोमा के हाथों में लिपटे वो खत हटाने की हिम्मत किसी की नहीं थी।
पता नहीं...क्या पढ़्ती थी इन कोरे कागज़ों में
शादी के बाद...शीरोमा की बेटी भेजा करती थी..
कोरे खत?
पता नहीं कौनसे देश में ब्याह दी थी बेटी...जब भी खत आता..कागज़ भीगा होता..लिखा हुआ सब मिट चुका होता..शीरोमा उसी में घंटों नज़रें गढ़ाए..ना जाने क्या ढूंढा करती थीं...” 

- अंकिता चौहान (आज सिरहाने के लिए)