शिक्षक
वह पुल है जो आपकी उंगली थामकर
आपको
अज्ञानता के अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाता है।
शिक्षक
वह आयाम है जो आप पर अपनी राय थोपे बिना
आप
जिदंगी में क्या करना चाहते हैं, उसको निखारने में मदद करे।
शिक्षक
वह दिशा है जब सभी रास्ते बंद नज़र आये तो
अर्जित
किया ज्ञान पुंज, आप के अंदर प्रज्वलित कर सके।
शिक्षक
वह मुस्कान है जो आपकी हर सफलता को सराहे
साथ
ही असफलता के दौर से जूझने का साहस दे।
शिक्षक
वह शख्स है जो आपको अंकगणित सीखाते हुए
आपके
जीवन की अभिन्न कविता बन जाए!
- Ankita Chauhan