|
Photo Courtesy |
दिलकश कहकहों,
पायल की रुन-झुन झंकार लिये
आज विदा हो गयी वो ...
जैसे जीवन का सार चला गया
रोज़ सुबह उठकर,
भागती हुई ज़िन्दगी से निरंतर संघर्ष करने की
मानो प्रेरणा चली गयी हो ...
सामाजिक बुनावट कितनी ह्रदयहीन है !
जो बेटी अपनी प्रथम कदमताल के साथ
माँ के ममत्व रूप में प्राण डालती है,
उसे परायेपन का तमगा थमा
क्यूँ विदा कर देते हैं,
ये दकियानूसी रिवाज़ ...
इसी जद्दोजहद के बीच फँसी थी कि,
एक-एक कर परिचित भी जाते रहे ।
सिमट्ते रिश्तों के मांनिद
विवाह संस्कार भी सिमट गये थे
चंद पलों में ...
इतने शोरगुल के बाद घर में तैरती खामोशी,
अब चीरने लगी थी मेरी रगों को ...
एक दशक से
ज़ज्बातों को सम्भाले हुई थी स्वयं तक,
हौंसले का आँचल मजबूती से पकड़ा हुआ था
इन नाज़ुक हथेलियों ने ...
इस लम्बे अंतराल के बाद आज जब
अकेले में खुद से साक्षात्कार हुआ,
सब्र की हर लकीर ध्वस्त हो गयी
सावन की रिमझिम झड़ी सी लग गयी,
मानो जैसे अश्क भी
सदियों से
उन्मुक्त प्रवाह के इंतज़ार में थे ...
कदम पास टंगे आईने की ओर बढे
पहचान नही पायी खुद को,
ज़िंदगी का गणित सुलझाते हुए
कुछ खो गया था शायद मुझसे ...
हाथ स्वतः ही चेहरे को सहलाने लगे
सब कुछ पत्थर हो चुका था ...
तुम थे
तो खुद को महसूस किया करती थी,
तुम्हारी साँसों का
मेरी साँसों में गुंथा हुआ संगीत सुना करती थी ...
मेरे अस्तित्व का रेज़ा रेज़ा
अलमारी में बेतरतीब फैले कपड़ों के बीच
कुछ टटोलने लगा,
हाथ लगे
एक पुराना एलबम और प्यार भरे अभिलेख,
इन्हे सीने से लगाये कुछ सिकुड़ सी गयी मैं
मेरे ख्वाबों की तरह ...
बीते लम्हों के निशां
आँखों के आगे विस्तार लेने लगे,
जाने कब तुम
इस यादों की एलबम का हिस्सा हो गये
हर तस्वीर जीवित होना चाहती थी
तुम्हारी ये बावली
हर उस पल को फिर मुक्कमिल जीना चाहती थी ...
मुठ्ठीयों को बाँध
आँखों से अनवरत बहते अश्कों को
रोकने की एक मासूम कोशिश,
पर नहीं दबा सकी उस चीख को
शायद पहली बार
सच को घोल कर पी रही थी ...
स्मरण करना चाह रही थी
हर उस बन्दे को
जो मुझपे साहसी होने का
ठप्पा लगा चलता बना ...
शायद भुला दिया था मैंने उसी पल की
इस मज़बूत किरदार के पीछे
एक बेबस ह्रदय,
जिसका टूट्ना, पल-पल रोना स्वभाविक है
जब कोई अपना बिछड़ जाए ...
आज ये समुद्री पत्थर
फिर अब्र होने की चाह् लिए
सिमट गया खुद में ...
आज बेटी के साथ-साथ
एक अरसे से अपने भीतर कैद
शोक,
तुम्हारे वज़ूद की भी विदाई थी ...
क्या तुम वाकई नहीं हो अब ..?
आँखें दर को
इस कदर तकने लगी,
जैसे किसी झरोखे से झाँक रहा हो
तुम्हारा कोई अटूट वादा ...
खिड़की के पास जा खड़ी हुई
बादलों में तुम्हारे नक्श तलाशते हुए,
लुढकता हुआ अंतिम आँसू,
धड़कन स्थिर
दो लफ्ज़ ...
“ सुनो अलविदा ...!!”
- अंकिता चौहान