August 31, 2018

Story - Yaadon Ka Idiot Box with Neelesh Misra : Nani Ka Baksa (Aired on 92.7 BigFM)

Poster Courtesy Big FM
बस अपने तयशुदा वक्त पर चल दी। खिड़की से आती ठंडी हवा की सरसराहट मुझे उस घर की याद दिला रही थी जो पाँच साल पीछे मेरी यादों में ठहरा था। नानी-माँ का घर। मेरा मन, खुले आँगन में बिखरी यादें बीनने लगा।
आँवले के मुरब्बों की गंध मेरी नाक में भर गयी। आँखे मिचमिचा उठी, जैसे रात को छत पर, नानी की साड़ी के आँचल से छनता चाँद देख लिया हो, कई रंगो से घिरा चाँद।
उन दिनों भोलू सारी रात गली में भौंकता था। झिंगुर की आवाजें सायरन-सी सुनाई पड़ती। तब नानी मुझे अपने सीने से चिपकाए नए-नए भगवान की कहानी सुनाती। जहाँ सुबह की नींद अलार्म-क्लॉक से नहीं मोर की बोली से खुलती, जहाँ की दोपहरें चिलचिलाती धूप नहीं, पौधों की गहरी-हरी-छाँव समेटे होतीं।
जयपुर के पास बसा वो छोटा-सा कस्बा मेरी नानी का घर था। जहाँ कभी सबसे जरूरी इंसान था...मैं।

Story - Yaadon Ka Idiot Box with Neelesh Misra : Yaar-e-Mann (Aired on 92.7 BigFM)

Poster Courtesy: Big FM
वो मेरी ही तरफ बढ़ रही थी। कदम दर कदम, लम्हा दर लम्हा। जरा-सा झुककर कभी पैरों से लिपटी भीगी साड़ी को अलग करती हुई। तो कभी चेहरे से अधगीले बालों को हटाती हुई। 

जब उसने आँखो पर चढ़े गोगल्स को उपर सरकाया तो मेरे अंदर एक अजीब हलचल पैदा हुई। उसकी गहरी आँखों में आज भी उतना ही गहरा काजल था जो शायद बारिश में भीगने की वजह से जरा फैल गया। ये सोचते हुए मेरी नजरे विंडो-ग्लास पर गयी, बाहर बारिश सचमुच तेज़ थी।

इस बीच विदी से मेरी नजरें टकरायीं, वो टकराहट मानो हम-दोनों को बुत-सा कर गयी, स्टोंड, स्टैच्यू। मेरे होंठ बुदबुदाए। उसके होंठ मुस्कुरा कर रह गए, एक अनचाही, अनबोली मुस्कान।

कई सवाल मेरे मन में खलबली मचाने लगे। उसने पहचान तो लिया होगा? मेरा नाम भूली तो नही होगी ना? सिड कहेगी, या तकल्लुफी में सिद्धार्थ? सोचते हुए मैंने गहरी साँस ली।


August 23, 2018

Mobile Chaupal : Radio Stories on All India Radio

गाँव कनेक्शन अलग है, जमीनी स्तर पर उतरकर काम करता है। ध्यान रखता है कोई तबका छूट ना जाए। जागरुकता, आगे बढने के लिए पहला कदम है। पिछले दो महीने से गाँव कनेकशन ने फेसबुक के साथ मिलकर एक प्रोजेक्ट पर काम किया है, मोबाईल चौपाल। फेक न्यूज के बारे में लोगों में अवेयरनेस फैलाई है। जरिए कई थे, जिन्हें इस विडियो में दिखाया है, ये उन दो महीने में किए गए काम के कुछ क्लिप्स है।

'ऑल इंडिया रेडियो' पर 'मोबाईल चौपाल' नाम से कहानियों का शो चला, इसके जरिए प्रोजेक्ट का छोटा-सा हिस्सा बन पाई, थैंक्स टू नीलेश सर।



Photo Credit: Gaon connection