माफी की हकदार नहीं हूँ, क्यूंंकि आज के दिन
जानबूझ कर गायब रही, आप लोगोंं को पूरे दिन परेशान किया। फिर भी आई नो यू ऑल हैव
जेंटल हर्ट,
माफी दे दयो सरकार।
पता है बचपन में मम्मा ने कहा था दुनिया
बहुत अच्छी है, लोग बहुत खूबसूरत है, सबसे प्यार करना चाहिए।
जैसे-जैसे बड़ी होती गयी, नए लोगोंं से
मिलती गयी, लगा मम्मा ने झूठ कहा, बस मन बहलाने को। कई बार उनसे भी कहा मैंने ये बस आपको लगता है, मैं पागल जैसा
फील करती हूँ सवके बीच, आपने मुझे ऐसा क्यूँ बनाया, मुझे भी लड़ना सीखाते, बराबर
जवाब देना, किसी की ना सुनना, बस चढ जाना दूसरे पर, बोलते रहना जब तक की दूसरा टूट
ना जाए।
लेकिन अब जब वो नहीं है तो इतने अच्छे
लोंगो से मिल रही हूँ, लगता है उनकी कही हर बात सच थी। थोड़ा देर से मिले मुझे आप सब।
जितना भी शुक्रिया करूँँ कंचन जी का कम है मण्डली मेंं जगह देने के लिए,
जीने का मकसद काईड ऑफ, और आप सब चैरी ऑन द केक हैं यम्मी।
Mandali
Memories
इतनी सी गुजारिश
जिंदगी से थी,
जिंदगी जैसा मिले कोई..
आप ज़िंदगी से भरपूर हैं अनु दी!
“कंचन थोड़ी पोएट्री डाल दूँ?”
दोस्ती की शक्ल
होती तो
आपकी जैसी होती रत्ना जी
आपका दिल बेहद खूबसूरत है
“मुझे कोई लव स्टोरी लिखना सिखाएगा?”
Mala Sharma
कोशिश करते रहना,
हार ना मानना, उम्र को धोखा देकर ज़िंदगी
जीना
कितना कुछ सीखाते हैं आप,
एंड दैट स्माईल,
“मैं सीखने के लिए तैयार हूँ अनु”
तुम्हारी आवाज
कानों में मिश्री घोलती है
जब बोलती हो तो ज़िंदगी बचपन सी हो जाती है
चैताली
“मुझे भिण्डी नहीं आती, सदाबहार नगमें आते हैं?”
आपका नाम आते ही दिमाग में एक ही शब्द
गूँजता है
“What a graceful lady”
“हाँ कंचन जी मेरी आवाज आ रही है, मैं शुरू करूँ?”
तुम बहुत खूबसूरत इंसान हो रश्मि
ऐसे ही रहना, हमेशा
“आज मेरा ऑफ नहीं है, मैं थोड़ी देर के लिए
मैनेज कर सकती हूँ”
और हमें पता है तुम मण्डली अटैंड करने
के लिए कहाँ कहाँ पहुँँच जाती हो
लव यू..
तुम्हारा नाम सबसे अंत में क्यूंकि
शब्द नहीं है मेरे पास,
तुम प्यारी हो दिल से भी
“मेरे पास भी कहानी है कंचन जी, बस लास्ट सेंग्मेंट बचा है”
हम सब कभी मिले नहीं है, लेकिन कभी नहीं लगा कि मिलना जरूरी है, लेट्स ज़ूम ऑनली। बेहद शुक्रिया इतना सारा सपोर्ट देने के लिए और इस सरप्राइज़ के लिए शब्द कम हैं। लव यू ऑल, हद से भी बेहद :)
- Ankita Chauhan
Ting!